rhreporting.nic.in 2022-23 New List – पीएम आवास नई लिस्ट हुई जारी
rhreporting.nic.in: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार हर वर्ष pmayg.nic.in list आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है जिसमे आवास योजना के लाभार्थी के नाम होते है। पीएम आवास की नई लिस्ट में जिस नागरिक का नाम आता है उसके परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिया जाता है जिसके लिए धनराशि केंद्र सरकार प्रदान करती है।
जून 2015 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब और बेघर लोगो को अपना पक्का मकान मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको RHreporting Nic IN के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जिसकी सहायता से आप PMAY beneficiary details rhreporting nic in ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
PMAY Gramin List 2023-24
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023-24 जारी हो गयी है। यहाँ पर हम राज्यवार पीएम आवास लिस्ट 2023-24 की लिंक दे रहे है, निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके योजना के लाभार्थी अपने राज्य के अनुसार PMAY Gramin List 2023-24 ऑनलाइन चेक कर सकते है।
यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना राज्य, जिल्ला, ब्लॉक और गाँव का चुनाव करना है। इसके बाद आपके स्क्रीन पर अपने गाँव की पीएम आवास नई लिस्ट 2023-24 प्रगट हो जाएगी जिस में आप अपना नाम खोज सकते है।
RHreporting Nic IN – संक्षिप्त विवरण
योजना शुरुकर्ता | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | भारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना |
लेख का नाम | rhreporting से लिस्ट कैसे चेक करें? |
PMAY योजना शुरू होने की तिथि | जून 2015 |
विभाग का नाम | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
आधिकरिक वेबसाइट | https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx/ |
RHreporting Nic IN क्या है?
RHreporting Nic IN एक वेब पोर्टल है जिस पर विविध सरकारी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023-24 की ग्रामीण आवास लिस्ट और शहरी आवास लिस्ट के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी की गई धनराशि की जानकारी भी चेक कर सकते है।
Rhreporting Nic In 2023-24 New List कैसे देखें?
हम आपको बताना चाहते है कि rhreporting.nic.in वेबसाइट पर जाकर आप नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023-24 चेक कर सकते है। यदि आप Rhreporting Nic In 2023-24 New List ऑनलाइन देखना एवं डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ दर्शाए गए स्टेप को फॉलो करे।
1. सबसे पहले आप Rhreporting की आधिकारिक वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पर जाए।
2. वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर आपको अलग-अलग विभाग (सेक्शन) दिखेंगे। यहाँ पर आपको H. Social Audit Reports विभाग में Beneficiary details for verification पर क्लिक करना है।

3. अब अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गाँव और वित्तीय वर्ष चुने। फिर योजना में PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA GRAMIN चुने।

4. कैप्चा प्रश्न का जवाब दे और Submit पर क्लिक करे।

5. अब आपके स्क्रीन पर Rhreporting Nic In 2023-24 New List आ जाएगी। आप चाहे तो इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।

FTO transaction summary कैसे देखें?
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा पक्का मकान बनाने के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। यदि आप PMAY ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी देखना चाहते है तो यहाँ बताए गई प्रक्रिया को फॉलो करे।
1. यहाँ पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे: https://rhreporting.nic.in/netiay/EFMSReport/FTOTransactionSummary.aspx
2. अब आपके स्क्रीन पर FTO transaction summary के नीचे दो विकल्प दिखेंगे जिसमें आपको As per Sanctioned Financial Year विकल्प को चुनना है।

3. अब आपको अपना Financial Year 2023-24 चुनना है, इसके बाद Pradhan Mantri Awaas Yojana विकल्प सेलेक्ट करे।

4. आपके स्क्रीन पर देश के सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी, इसमें से अपने राज्य पर क्लिक करे।

5. अब आपके सामने अपने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट आएगी जिसमें से आपको अपना जिला चुनना है।

6. जिला चुनने के बाद उस जिले के सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखेगी जिसमें आप अपने ब्लॉक की FTO transaction summary देख सकते है।

7. आप चाहे तो अपने ब्लॉक/गाँव की FTO transaction summary PDF डाउनलोड कर सकते है।

Rhreporting Nic In वेबसाइट पर आप अपने ब्लॉक/गाँव की FTO transaction summary में FTO Generated, FTO Signed, FTO Verified और FTO Pending with PFMS की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion:
इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट 2023-24 ऑनलाइन चेक करने कि पूरी जानकारी बतायी। इस जानकारी का उपयोग करके आप घर बैठे Rhreporting Nic In New List 2023-24 अपने मोबाइल से देख सकते है।
इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वे सब भी पीएम आवास कि नई लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सके और इसका लाभ उठा सके। यदि आपको Rhreporting पोर्टल से संबंधित कोई संदेह है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
rhreporting FAQs
क्या rhreporting पोर्टल पर PM Awas राशि से संबंधित जानकारी मिल सकती है?
जी हाँ, rhreporting पोर्टल पर PM Awas राशि से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
क्या rhreporting पोर्टल के जरिए पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट देख सकते हैं?
जी हाँ, rhreporting पोर्टल के जरिए पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट देख सकते हैं और उसमे अपना नाम चेक कर सकते है।
Rhreporting पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Rhreporting पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rhreporting.nic.in है जहाँ पर पीएम आवास योजना लिस्ट 2023-24 एवं अन्य जरुरी जानकारी उपलब्ध है।
2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कब जारी होगी?
आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि केंद्र सरकार ने 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी कर दी है जिसकी जानकारी pmayg.nic.in और rhreporting.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।